(रामगढ़)कोई भी संस्था रक्तदान शिविर आयोजन हेतु मुफ्त में रिक्लाइनर्स की सुविधा ले सकते हैं:उपायुक्त

  • 07-Oct-23 12:00 AM

सदर अस्पताल ब्लड बैंक को सौंपा गया चार आउटडोर ब्लड डोनर रिक्लाइनर्सरामगढ़,07 अक्टूबर (आरएनएस)। उपायुक्त चंदन कुमार की उपस्थिति में रांची की पैराडाइज संस्था की ओर से सदर अस्पताल, रामगढ़ परिसर स्थित ब्लड बैंक को चार आउटडोर ब्लड डोनर रिक्लाइनर्स सौंपे गए।आउटडोर ब्लड डोनेशन कैंप में काम आने वाले यह रिक्लाइनर्स की मदद से रक्तदान मुहिम को बल मिलेगा और शिविर लगाने में संस्थाओं एवं ब्लड बैंकों को काफी आसानी होगी।पहले कई शिविरों में बाजार/ टेंट हाउस से बेड की व्यवस्था की जाती थी जिसका आर्थिक बोझ संस्थाओं/सिविल सोसाइटीज/ट्रस्टों पर पड़ता था अब यह आउटडोर रिक्लाइनर्स की व्यवस्था से ब्लड बैंक पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जाएगा और ब्लड डोनेशन कैंपो का आयोजन करना काफी आसान हो जाएगा। ये रिक्लाइनर्स काफी पोर्टेबल और हल्के होते हैं और इनको आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।पैराडाइज संस्था से अतुल गेरा और विशाल शाह ने बताया की वे लाइफ़सेवर रांची एवं झारखंड थैलेसीमिया फाउंडेशन से भी जुड़े है जिसकी प्राथमिकता सरकारी रक्त अधिकोशों को सुदृढ़ करना और रक्तदान मुहिम में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment