(रामगढ़)खान निरीक्षक ने अवैध रूप से स्टोन चिप्स ले जाते दो ट्रैक्टर को किया जप्त

  • 05-Jan-24 12:00 AM

अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण कानूनन अपराध:नितेश कुमार गुप्तारामगढ़ 5 जनवरी (आरएनएस)। अवैध खनन भंडारण और परिवहन को लेकर डीएमओ नितेश गुप्ता के द्वारा कार्रवाई की गई।रांची-हजारीबाग मुख्य पथ सैनी होटल के समीप अवैध रूप से ले जाते स्टोन चिप्स लदे दो ट्रैक्टर को पुलिस बल के सहयोग से खान निरीक्षक जितेन्द्र कुमार महतो के द्वारा पकड़ा गया।दो ट्रैक्टर जिसमें एक-एक सौ घनफीट स्टोन चिप्स पाया गया जिसे ट्रैक्टर समेत जप्त कर लिया गया और थाने को सुपूर्द करते हुए ट्रैक्टर चालक मालिक एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी जिला खनन पदाधिकारी नितेश गुप्ता ने कहा कि अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन कानूनन अपराध है।जिसे रोकने के लिए विभाग पूरी तरह से सजग है।कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन को रोकथाम को लेकर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है एवं पकड़े जाने वाले पर कानून कारवाई भी की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment