(रामगढ़)गोला प्रखंड कार्यालय परिसर में विधायक ममता देवी ने किया आवासीय भवन का शिलान्यास

  • 19-Dec-24 12:00 AM

-पूरी गति के साथ निरंतर होंगे विकाश के सभी काम;विधायकरामगढ़ 19 दिसंबर (आरएनएस)। गोला स्थित प्रखंड मुख्यालय परिसर में ग्रामीण विकाश विशेष प्रमंडल अंतर्गत लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अचलाधिकारी आवास,पर्यवेक्षी आवास,तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग आवास सहित विविध निर्माण कार्य का विधायक ममता देवी नें विधिवत मंत्रोचार के बीच शिलान्यास:किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ममता देवी ने कहा किमेरा प्रयाश पूर्व से ही चल रहा था की यहाँ अधिकारियों,कर्मियों के लिए आवासीय भवन का निर्माण हो और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन समर्पित सरकार ने गोला प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ-सीओ एवं कर्मचारियों के लिए इस योजना की सौगात दिया।हमारी सरकार राज्य के विकास एवं योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन को लेकर कृतसंकल्पित है। महागठबंधन की सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने में लगी हुई है। मैं भी क्षेत्र की समस्याओं को दूर कर जनहित को देखते हुए विकास कार्यों को धरातल पर निरंतर उतारने का काम करूंगी। विधायक ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व मां उग्रतारा कंस्ट्रक्शन रांची के संवेदक संजय सिंह, तस्निफ अहमद एवं विजय सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर विधायक का स्वागत किया।इस अवसर पर गोला सीओ समरेश प्रसाद भंडारी,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमाल शहजादा, मुखिया जाकिर अख्तर, सतीश मुर्मू,जीतलाल टुडू, मनोज कोटवार, एहतेशामुद्दीन अंसारी, अमित महतो, संजय पटेल, सुनील कुशवाहा, गौरीशंकर महतो, कमलेश महतो, तस्लीम अंसारी, मानिक पटेल, कौशर राजा सहित कई लोग उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment