(रामगढ़)चितरपुर पूर्वी पंचायत में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
- 02-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
शिविर का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षणरामगढ़,02 दिसंबर (आरएनएस)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चितरपुर प्रखंड के चितरपुर पूर्वी पंचायत में आयोजित शिविर का उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो ने निरीक्षण किया।शिविर के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी लोगों से उनके पंचायत में आयोजित हुई शिविर के दौरान सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।उप विकास आयुक्त ने कहा कि आप सभी के लिए यह एक बहुत अच्छा अवसर है कि एक ही जगह पर आपको सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी व लाभ मिल सकता है।मौके पर उन्होंने ने सभी से विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल पर जाकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने की बात कही।शिविर के दौरान उप विकास आयुक्त ने चितरपुर पूर्वी क्षेत्र में पंचायत भवन के निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने वाले ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया वहीं उन्होंने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,बिरसा कूप संवर्धन योजना,मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभुकों के बीच योजना के लाभ व परिसंपत्तियों का वितरण किया।शिविर के दौरान आए लोगों से वार्तालाप करने के दौरान उप विकास आयुक्त ने एक परित्यक्त महिला को तत्काल रूप से सार्वजन पेंशन योजना से जोडऩे का निर्देश दिया वहीं स्टालों के निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने गुरु जी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आ रहे आवेदनों की जानकारी लेने के उपरांत अधिकारियों को सभी योग्य विद्यार्थियों का आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया।शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर उप विकास आयुक्त ने स्टाल के माध्यम से आम जनों को दी जा रही जानकारी व लाभ का जायजा लिए।मौके पर जिला जन संपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार,चितरपुर बीडीओ,सीओ,मुखिया भानुप्रकाश महतो सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...