(रामगढ़)चितरपुर महाविद्यालय में विदाई के क्षण में भावुक हुए शिक्षक और छात्र-छात्राएं

  • 22-Oct-24 12:00 AM

रामगढ़ 22 अक्टूबर (आरएनएस)। चितरपुर महाविद्यालय चितरपुर के हिंदी विभाग में सत्र 2021-24 के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के द्वारा विदाई दी गई। इस अवसर पर छात्रों तथा शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा केक काटकर बधाई दी गई। उसके बाद पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित हिंदी विभाग के प्रो. उत्तम कुमार सहित सभी शिक्षकों ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके आनेवाले भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद देकर उनके बेहतर भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्रो. जूही उपाध्याय, प्रो. निरंजन महतो, प्रो. कुरातुल ऐंन, प्रो.अंजनी करमाली, प्रो.मनोज झा, प्रो.निकहत प्रवीण, प्रो.रेवालाल पटेल, प्रो. मीना मुंडा, प्रो.नगमा नौशाबा, जफ़रूल हसन खान,आसिया आफऱीन सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment