(रामगढ़)चितरपुर महाविधालय में किया गया कार्यक्रम का आयोजन,भावुक हुए छात्र और शिक्षक
- 19-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 19 अक्टूबर (आरएनएस)। चितरपुर महाविद्यालय चितरपुर में अर्थशास्त्र विभाग के जूनियर छात्रों के द्वारा सीनियर छात्रों को एक कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संज्ञा ने छात्रों के साथ केक काटकर किया। छात्राओं ने स्वागत गान गाकर सभी शिक्षकों का मन मोह लिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ संज्ञा ने कहा कि आज का यह पल सुख और दु:ख दोनों परिवेश का समावेश है, आप इस संस्थान के विद्यार्थी रहे हैं और भविष्य में आप जहाँ भी रहें एक लक्ष्य के साथ रहें निश्चित आपको सफ़लता मिलेगी। अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो. अंजू कुमारी ने कहा कि मैं आपके साथ हमेशा एक शिक्षक से ज़्यादा एक दोस्त रूप में रही हूँ और आगे भी आपका मार्गदर्शन करने के लिए मेरे साथ-साथ महाविद्यालय के सभी शिक्षगण सदैव आपके लिए तत्पर रहेंगे, उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय की प्रो. ज्योति कुमारी, प्रो. जूही उपाध्याय, निरंजन महतो, प्रो. क़ुर्रुतलेंन, प्रो. निकहत प्रवीण, प्रो. शाहनवाज खान, प्रो. रेवालाल पटेल, प्रो. ताराशंकर अग्रवाल, प्रो. उत्तम कुमार, प्रो. शबाना अंजुम, डॉ हीना कौसर, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. मीना मुंडा, डॉ साजिय़ा प्रवीण, सहित छात्र-छात्राएँ उपस्थित थीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...