(रामगढ़)चैम्बर का प्रतिनिधि मंडल मिला कोयला कारोबारियों से,पिछले दिनों हुई गोली-बारी की घटना की लिया जानकारी

  • 07-Jan-25 12:00 AM

रामगढ़ 7 जनवरी (आरएनएस)। चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल के अध्यक्षता में कुजु स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में जाकर कोल व्यवसायियों से मिलकर विगत दिनों कोल व्यवसाई पर की गई गोलीबारी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने कोल व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि उक्त घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों से मिलकर अपराधियों को जल्द से जल्द पकडऩे एवं भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसकी मांग करेंगे।उन्होंने कोल व्यवसायियों को भरोसा दिलाया कि रामगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री उनके हर सुख-दुख में उनके साथ रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल के अलावा उपाध्यक्ष मंजीत सहानी सचिव मानु चतुर्वेदी पुर्व अध्यक्ष मंजी सिंह एवं पुर्व अध्यक्ष विमल बुधिया उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment