(रामगढ़)छोटू वर्मा बने अक्षत वितरण कार्यक्रम के संयोजक,घर-घर जाकर देंगे अयोध्या जाने का आमंत्रण
- 11-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 11 दिसंबर (आरएनएस)। राधा गोविंद विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद की समन्वय बैठक संपन्न हुई।जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संघचालक शत्रुघ्न प्रसाद, पटना क्षेत्र सेवा प्रमुख त्रिवेणी पटना क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल झारखंड प्रांत कार्याध्यक्ष तिलक राज मंगलम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रांची विभाग कार्यवाह संजीत कुमार मौजूद रहे।बैठक में संघ के अनेको अनुसांगिक संगठनों के सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित हुए।बैठक का प्रारंभ श्री राम के चित्र में दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित करके किया गया।इस दौरान क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल ने कहा कि 14 वर्षों के वनवास के पश्चात जब प्रभु श्री राम अयोध्या वापस लौटे थे उस उपलक्ष में दिपावली मनाई जाती है वर्तमान में 500 वर्षों के लंबे संघर्ष और लाखों कारसेवकों के बलिदान के पश्चात् अब प्रभु श्री राम अपने भव्य एवं दिव्य मंदिर अयोध्या में सुशोभित होने जा रहे हैं।इस पुण्य अवसर पर हर हिंदू परिवार को आमंत्रित करने के लिए अयोध्या से पूजित अक्षत कलश,आमंत्रण पत्र तथा राम मंदिर का चित्र आया हुआ है जिसे संघ के स्वयंसेवकों ने हर हिंदू परिवार तक पहुजाने का लक्ष्य लिया है।झारखंड प्रांत कार्याध्यक्ष तिलक राज मंगलम ने सभी स्वयंसेवकों को जिले के लगभग डेढ़ लाख परिवार तक आमंत्रण भेजने का लक्ष्य दिया है।आमंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिले मे समिति बनाई गई इसके संयोजक के रूप में विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री छोटू वर्मा को कार्यक्रम संयोजक एवं अमीत मिश्रा को सहसंयोजक,सदस्य के रूप में अनिल गोयल,तरुण वर्मा, वेदप्रकाश, राजेश ठाकुर,मुकेश कुमार,शांतनु तिवारी, लीलावती देवी को बनाया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...