(रामगढ़)जयराम मॉडर्न विद्यालय में फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन
- 10-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
-लजीज व्यंजनों को बनाकर बच्चे दिखे उत्साहितरामगढ़ 10 दिसंबर (आरएनएस)। चितरपुर के राजा बांध के निकट स्थित जयराम मॉडर्न पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकाश को ध्यान रखते हुए फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया।इस दौरान विभिन्न क्लासों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन और पकवान बनाकर शिक्षकों और उपस्थित लोगों की तारीफ लिया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों में खासा उत्साह और उमंग देखि गई।इधर विद्यालय के प्राचार्य आर प्रसाद ने बताया की बेहतर शिक्षा के बल पर विद्यालय नें क्षेत्र में बहुत ही अल्प समय में अपनी पहचान बनाई है।आगे कहा की हनारा उद्देश्य बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देना है जिससे की वो आगे बेहतर समाज के साथ उन्नत राष्ट्र का निर्माण कर सकें।मौके पर विद्यालय के निदेशक सुनील यादव,उप प्राचार्य जगजीत कौर,अमर मुखर्जी,सुनीता चौधरी,बबिता,शीतल,नेहा,रागिनी,आशुतोष,मुस्कान,सहित कई मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...