क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
रामगढ़ 8 दिसंबर (आरएनएस)। चितरपुर चट्टी बाजार स्थित मिश्रा मेडिकल के बगल में संध्या आई केयर नामक प्रतिष्ठान का विधिवय उदघाटन किया गया। उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी व विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि गांव में इस तरह का आई केयर सेंटर खुलने से आंखों के मरीजों को काफी फायदा मिलेगा।अब उन्हें अपनी आंखों के इलाज को लेकर रामगढ़ या रांची नही जाना पड़ेगा। वे यही पर अपनी आंखों की बेहतर इलाज कर सकते है। वहीं संध्या आई केयर के प्रोपराइटर ऑप्टोम डॉ अभिषेक पांडेय ने कहा कि यहां सस्ते दर पर लोगों के आंखों का इलाज किया जाएगा।यहां पर सफेद मोतियाबिंद, काले मोतियाबिंद,आंख के पर्दे, आंखों में पानी आना,आंखों के सभी बीमारियों का इलाज किया जाएगा।मौके पर चंद्रशेखर पटवा, रविंद्र वर्मा,जनार्दन पाठक,चंद्रिका प्रसाद वर्मा, सत्येंद्र पांडेय,अमृतलाल पटवा,बढऩ करमाली, खेदन सोनार, भोला दांगी, किशोरी केंवट, अश्मिता कुमारी, प्रियंका पांडेय,सुबिन तिवारी सहित कई मौजूद थे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies