(रामगढ़)जिला परिवाहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान

  • 11-Oct-23 12:00 AM

नियमों के उल्लंघन करने वाले चालकों सेवसूली गयी 4,55,205रुपए की जुर्माना राशिरामगढ़ 11 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाते हुए रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान मोटरयान अधिनियम 1988 के अंतर्गत विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से कुल 4,55,205 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गयी। मौके पर वाहन चालकों से फिटनेस, टैक्स, इंश्योरेंस, प्रदूषण आदि दस्तावेजों की जांच की गई। साथ ही यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां चालकों को दी गई। वहीं अभिभावकों को नाबालिक बच्चों को किसी भी हालत में वाहन न चलाने देने की अपील करते हुए यातायात नियमों का उलंघन करने वालो को भविष्य में ऐसी गलती न करने की हिदायत गई।मौके पर श्री द्विवेदी ने बताया कि बाइक एक्सीडेंट होने पर चालक के साथ साथ पीछे बैठे सवारी को भी चोट लगती है इसलिए चालक एवं सवारी दोनों को हेलमेट पहनना एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे किसी भी हालत में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे को दो पहिया वाहन ना चलाने दे। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाओं को कम करने के मद्देनजर जिले भर में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment