(रामगढ़)जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रामगढ़ द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
- 16-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 16 दिसंबर (आरएनएस)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे के मार्गदर्शन में चितरपुर प्रखंड के बड़की पोना दुर्गा मंदिर के सामने चलंत लोक अदालत द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के न्याय रक्षक राम जी,अधिकार मित्र विनोद कुमार,दुर्गेश कुमार,और आकाश कुमार ने भाग लिया।कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को विभिन्न कानूनी अधिकारों,राष्ट्रीय लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।लीगल एड डिफेंस काउंसिल योजना के उद्देश्य पर न्याय रक्षक राम जी ने विस्तार से बताया कि लीगल एड डिफेंस काउंसिल (रु्रष्ठष्ट) योजना का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित लोगों को, नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना है।यह योजना निम्नलिखित लोगों को लाभ प्रदान करती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...