(रामगढ़)जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर उप विकास आयुक्त ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

  • 21-Dec-23 12:00 AM

रामगढ़ 21 दिसंबर (आरएनएस)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत 23 दिसंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शामिल होने के मद्देनजर की जा रही तैयारियों को लेकर गुरुवार को उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो ने गोला प्रखंड अंतर्गत चाड़ी पंचायत के तिरला मैदान में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।मौके पर उप विकास आयुक्त ने अब तक कार्यों का जायजा लेते हुए सभी कार्यों को 22 दिसंबर शाम 4:00 बजे तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने मंच,डी एरिया, हेलीपैड, मीडिया गैलरी,स्टॉल, लाभुक गैलरी,नियुक्ति गैलरी, दिव्यांग गैलरी आदि का संचालन योजनाबद्ध तरीके से सुनिश्चित करने को लेकर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।इसके साथ ही उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने हेतु विभिन्न विभिन्न एंट्री पॉइंट,पार्किंग एवं इस दौरान भीड़भाड़ नियंत्रित करने को लेकर कई निर्देश दिए।मौके पर नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल,अंचल अधिकारी गोला, सहायक जनसंपर्क अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment