(रामगढ़)जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी सुदृढ़

  • 18-Dec-23 12:00 AM

डीएमएफटी के तहत बड़े स्तर पर की गई चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्तिरामगढ़ 18 दिसंबर (आरएनएस)। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में डीएमएफटी के तहत बड़े स्तर पर जिले में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की गई है।जिसके तहत जिले में 1 एनेस्थेटिक, 2 मेडिकल ऑफिसर,1 पैथोलॉजिस्ट,3 सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर,9 लैब टेक्नीशियन,19 एएनएम, 13 जीएनएम,8 ड्रेसर,2 कंप्यूटर ऑपरेटर,2 एक्सरे कर्मी, 1 ईसीजी कर्मी,3 ओटी असिस्टेंट, 1 काउंसलर एवं 2 फार्मासिस्ट कुल 67 चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का चयन किया गया है। जिसके उपरांत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित जिला स्तरीय शिविर के दौरान चयनित सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment