(रामगढ़)जेएसएलपीएस की सखी मंडल की दीदियों के लिए हुआ एक्सपोजऱ विजिट का आयोजन

  • 30-Oct-23 12:00 AM

रामगढ़ 30 अक्टूबर (आरएनएस)। आईसीएआर कृषि अनुसंधान केंद्र,प्लांडु में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी रामगढ़ के सभी प्रखंडों के दीदी बगिया के लाभुक,पाली नर्सरी हाउस के लाभुक, स्नञ्जष्ट एवं बीपीओ के साथ एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम आयोजित किया गया।आईसीएआर पलांडू में क्लासरूम प्रशिक्षण डॉ ए के सिंह के द्वारा दिया गया, सर्वप्रथम आईसीएआर के स्थापना एवं इसके उद्देश्यों के बारे में बताया गया साथ ही उन्होंने कृषि क्षेत्र में क्या-क्या नए-नए अनुसंधान आईसीएआर के द्वारा किए गए है इसके बारे में जानकारी दि।उन्होंने बताया कि पौधों में ग्राफ्टिंग की आवश्यकता क्यों है एवं वर्मी कंपोस्ट कैसे बनाया जाता है, क्यों बनाया जाता है और असली वर्मी कंपोस्ट को कैसे पहचाने इसके बारे में क्लासरूम में जानकारी दी गयी। उसके पश्चात दीदियों को प्रैक्टिकल के लिए नर्सरी में ले जाया गया वहां पर आम पौधों की ग्राफ्टिंग कैसे की जाती है इसके बारे में बताया गया सब्जी के पौधों, टमाटर, बैंगन की ग्राफ्टिंग के बारे में बताया गया। इस दौरान उन्हें पौधों में लगने वाले विभिन्न बीमारियों के बारे में बताया गया।इस प्रशिक्षण का उद्देशय रामगढ़ जिले के सखी मंडलों की दीदियों में उन्नत किस्म के नर्सरी को बढ़ावा देना है ताकि भविष्य में जि़ले में फूलों फलों की खेती को बढ़ावा दिया जा सके एवं महिलाओं में इस ओर रुझान बढ़े। जिले के महत्वकांक्षी योजनाओं जैसे मनरेगा, आम बागवानी योजनाओं इत्यादि में जिला सक्षम बने और महिलाओं का सशक्तिकरण हो। गौरतलब हो कि उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा दिये गए निर्देभ के आलोक में जेएसएलपीएस द्वारा सखी मंडल की महिलाओं एवं स्टाफ का एक्सपोजऱ विजिट प्लाण्डु रांची के आईसीएआर संस्थान में कराया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment