(रामगढ़)झारखंड राज्य ओलंपियाड का हुआ आयोजन
- 20-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 20 दिसंबर (आरएनएस)। झारखंड राज्य ओलंपियाड का आयोजन रामगढ़ जिले के 7 चयनित परीक्षा केंद्रों में किया गया।ओलंपियाड परीक्षा हेतु वर्ग 7, 8 एवं 9 के कुल 2991 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था एवं इन बच्चों के गणित,सामाजिक विज्ञान,अंग्रेजी,विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान विषयों का आकलन राज्य स्तर से उपलब्ध प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट के माध्यम से कराया गया।कुल 7 परीक्षा केंद्र,सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय,कम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस बालिका विद्यालय रामगढ़,उच्च विद्यालय कोयरीटोला रामगढ़,महिला कॉलेज रामगढ़,बुनियादी विद्यालय रामगढ़, छावनी बालिका मध्य विद्यालय रामगढ़ एवं राधा गोविंद उच्च विद्यालय रामगढ़ निर्धारित किया गया है। जिसमें सभी प्रखंड से ओलंपियाड हेतु रजिस्ट्रेशन किए विद्यार्थियों ने भाग लिया।ओलंपियाड 2024 का अनुश्रवण राज्य स्तरीय टीम एवं जिला स्तर से जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधीकारी नलिनी रंजन एवं सहायक कार्यक्रम पदाधीकारी कुमार राज के द्वारा किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...