(रामगढ़)डीएवी नैशनल स्पोट्र्स में खिलाडियों नें दिखाया दमखम
- 04-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
-अतिथिओं नें कहा मेहनत कर क्षेत्र और राष्ट्र का नाम करें रौशनरामगढ़ 4 दिसंबर (आरएनएस)। डीएवी रजरप्पा में आयोजित दो दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोट्र्स प्रतियोगिता में विभिन्न डीएवी स्कूलों से आए खिलाडियों नें उम्दा खेलों का प्रदर्शन कर अतिथियों का वाहवाही लुटा।इस दौरान समापण कार्यक्रम में मौजूद महाप्रबंधक पीएन यादव कल्पना यादव सहित प्राचार्य बीपी रॉय सहित अन्य प्रबुद्ध लोगों ने विजय प्रतिभागिव्यों को पुरस्कार दिया।मौके पर इन्होंने कहा की रजरप्पा का यह ऐतेहासिक मैदान कई बड़े खेलों का गवाह रहा है और यहाँ से खेलकर निकले कई खिलाडी खेल जगत में अपनी पहचान बना रहे हैं।कार्यक्रम में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों तथा नौ स्कूलों से आए हुए सभी प्राचार्य,टीम मैनेजर,खेल शिक्षक एवं खिलाडि़ मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...