(रामगढ़)दिसोम बाहा सोहराय समिति द्वारा बोंगा बुरु महोत्सव का आयोजन

  • 29-Oct-23 12:00 AM

मंत्री चंपई सोरेन सहित झारखंड,उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के आदिवासियों ने लिया भागसामाजिक,आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान को लेकर राज्य सरकार चला रही है कई योजनाएं:मंत्रीरामगढ़ 29 अक्टूबर (आरएनएस)। रामगढ़ के रजरप्पा स्थित रजरप्पा मंदिर ओपी थाना के समीप बोंगा बुरु महोत्सव में झारखंड के परिवहन एवं कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने शिरकत किया।इस दौरान दिसोम बाहा सोहराय समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड के अलावा इसके पड़ोसी राज्यों में उड़ीसा एवम पश्चिम बंगाल से आने वाले आदिवासी समाज के लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मौके पर आयोजन समिति के प्रमुख दुर्गा चरण मुर्मू ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष इस दसई पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है जिसमें हमारे धार्मिक संस्कृति रीति रिवाज के अनुसार पूजा पाठ होता है और इस स्थान को हमारे पूर्वजों ने राज रप्पा के नाम से एक देवस्थान के रूप में आदिकाल से ही स्थापित किया है।इसके बाद ही इस क्षेत्र में बसे सभी गांव के लोगों को खुशहाली के साथ जीने का एक आधार मिला, हमारे पूर्वजों का यहां वास है इसलिए आज हम उनको याद करते हैं और उनके द्वारा दी गई परंपरा को हम लोग याद करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैंआयोजक समिति में उड़ीसा से आए एक व्यक्ति ने बताया कि ये जाहेर आयो गाढ़ है जिसके द्वारा हमारे पूर्वजों ने आज हम सबको बचा कर रखा है यहां के राजा कि किसी अज्ञात के द्वारा मृत्यु की गई थी उस वक्त उनकी पत्नी प्रेग्नेंट अवस्था में थी उनको जाहेर गढ़ इस संगम स्थल के बारे में बताए थे कि तेरा पति यही मिलेगा और जाहेर आयो के आशीर्वाद से उनके पति जीवित मिला और तभी से परंपरा चलती आ रही है।मौके पर मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि इस महीना को हम लोग दसई बोंगा बोलते हैं आज पूर्णिमा है अपने देवी देवता से प्रार्थना किया कि हम सब इस राज्य में सुखी संपन्न से रहे और सभी समाज को लेकर हम लोग चलेंगे अंत में देवी देवता से हम लोग सुखी समाज की कामना करते हैं और प्रार्थना करते हैं, जन कल्याण के लिए राज्य में बहुत सारी योजनाएं चल रही हैं सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक सभी विभागों में हमारी जनकल्याण के काम चल रहे हैं, जब तक हम लोग शिक्षा को नहीं बढ़ाएंगे तब तक यह क्षेत्र विकास नहीं करेगा इसलिए हम लोग छात्रवृत्ति दोगुना तिगुना बढ़ा दिए हैं शिक्षा के क्षेत्र में हम लोग कोचिंग सेंटर खोल कर एक नई शुरुआत किए हैं ताकि राज्य के बच्चे निशुल्क अच्छी पढ़ाई कर सके, हेमंत सोरेन सरकार हर समय यहां के बुनियादी चीजों को मजबूत करते हुए आगे बढऩे का काम किया है।मौके पर




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment