(रामगढ़)पूर्व प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन

  • 27-Dec-24 12:00 AM

रामगढ़ 27 दिसंबर (आरएनएस)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह के निधन के उपरांत जिला समाहरणालय सभाकक्ष में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त रामगढ़ रोबिन टोप्पो सहित जिले के वरीय,अधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मियों ने दिवंगत डॉ मनमोहन सिंह की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।गौरतलब होकि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में भारत सरकार द्वारा दिनांक 26.12.2024 से 01.01.2025 तक सात दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है।झारखंड सरकार द्वारा भी सात दिनों के राजकीय शोक का निर्णय लिया गया है। उक्त अवधि में झारखण्ड राज्य के उन सभी भवनों, जहाँ नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे एवं किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment