(रामगढ़)पूर्व विधायक अर्जुन राम महतो के छोटी बहू ललिता देवी नें निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खरीदा नामांकन-पर्चा
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 23 अक्टूबर (आरएनएस)। अपने मृदभाषी स्वभाव से आमजनों के साथ घुल मिलकर रहने में वाले झारखंड अलग राज्य के जाने-माने आंदोलनकारी नेता उत्तरी छोटा नागपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के चुनावी खाता खोलने वाले पूर्व विधायक अर्जुन राम महतो के छोटे पुत्र लक्ष्मण महतो के पत्नी ललिता देवी ने रामगढ़ विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाने के लिए नामांकन पत्र खरीदी।निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास को लेकर ललिता देवी ने अपना नामांकन पर्चा खरीदी और लोगों का आशीर्वाद लिया।मौके पर उन्होंने कहा की हमारा पूरा परिवार ही हमेशा आमजनों के साथ सुख-दुख बाटते आएं हैं।विधानसभा के सम्पूर्ण जनता का हमें अपार समर्थन मिलेगा जिनके आशीर्वाद के बदौलत पूरे विधानसभा क्षेत्र में समुचित विकाश कर एक नया उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।मौके पर समाजसेवी लक्ष्मण महतो,राजकिशन त्रिपाठी के अलावा सोनी कुमारी,हरिहर लाल,मनोरंजन महतो,संजय साहू,सरवन पटेल,रामलोचन महतो,मदन महतो,संजय कुमार हेमंत रजक,वासुदेव,संजय तिर्की सहित कई मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...