(रामगढ़)बहुजन समाज पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ सम्पन्न
- 25-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 25 मार्च (आरएनएस)। चितरपुर के मारंगमर्चा स्थित मोटल राजलक्ष्मी में बहुजन समाज पार्टी रामगढ़ जिला का कार्यकर्ता सम्मेलन जिलाध्यक्ष बिनू कुमार महतो युवा टाइगर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में जिला कमेटी के पुनर्गठन पर विचार करते हुए, बसपा जिला अध्यक्ष के रूप में कुर्मी समाज से संबंधित बिनू कुमार महतो युवा टाइगर,नए जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष के रूप में मुस्लिम समाज से संबंधित मुनाजिर हुसैन और जिला सचिव के रूप में आदिवासी समाज से संबंधित नंदलाल मुंडा की घोषणा की गई।कार्यक्रम में अधिक संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही वहीं पिछले,दलित एवं आदिवासी समाज के युवा लोग भी उपस्थित हुए।इस दौरान मुख्यरूप से बसपा केंद्रीय झारखंड प्रदेश प्रभारी डा.लाल जी मेधंकर ने कहा कि इस संक्षिप्त कैडर कैंप के माध्यम से यह बताया गया कि बहुजन समाज पार्टी देश की तीसरी बड़ी ताकत अर्थात तीसरी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी है।वहीं पर तुलनात्मक विवरण देते हुए यह भी बताया गया कि बिहार की प्रमुख दो पार्टियाँ राजद और जेडीयू क्षेत्रीय पार्टियाँ हैं, झारखंड में भी झामुमो,आजसू और जेएलकेएम इत्यादि क्षेत्रीय पार्टियाँ हैं,जबकि बहुजन समाज पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है जो बहन मायावती जी के मार्गदर्शन में बहुजन समाज के लिए काम करती रही है।बसपा रामगढ़ जिला अध्यक्ष बिनू कुमार महतो युवा टाइगर ने कहा कि इनमें से अधिकांश लोग पहली बार किसी राजनीतिक मीटिंग में उपस्थित हुए थे। उन्होंने बीएसपी की मीटिंग में शामिल होकर गौरव का अनुभव किया।मौके पर लोकेश महतो गौरी महतो विनोद महतो मिथुन महतो लव विलास महतो संजय कुमार महतो प्रवेश महतो सोनू कुमार रवि कुमार अनुज मुंडा सुपन कुमार बीना देवी पुनीता देवी कितनी देवी उर्मिला देवी किरण देवी उमा देवी संगीता देवी भारती देवी ममता देवी सरिता देवी प्रेरणा कुमारी सुखदेव महतो नंदलाल मुंडा सहित कई शामिल थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...