(रामगढ़)बारलोंग पंचायत में सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का लाभ उठाने पहुँचे ग्रामीण
- 02-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
अबुआ आवास योजना से गरीबों में जगी आशा की नई किरण:रेखा देवीरामगढ़,02 दिसंबर (आरएनएस)। रामगढ़ प्रखण्ड के बारलोंग पंचायत सचिवालय में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम काआयोजन किया गया।इस दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।मौके पर बीडीओ पूजा कुमारी ने कहा की कार्यक्रम के प्रति जनता में बहुत जागरूकता आईं है और वो अपना अधिकार लेने स्टॉलों तक पहुँच रही है।वहीँ मुखिया रेखा देवी ने कहा की सरकार के विभिन्न योजनायों का लाभ लेने भारी संख्या में पहुंची।साथ ही कहा की राज्य सरकार द्वारा अबुआ आवास के घोषणा से गरीबों के अंदर आशा की एक नई किरण जगी है और इसको लेकर इनमे बहुत ही उत्साह है।
Related Articles
Comments
- No Comments...