(रामगढ़)बाल विवाह से आज़ादी अभियान को लेकर हुआ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

  • 07-Oct-23 12:00 AM

रामगढ़,07 अक्टूबर (आरएनएस)। समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में बाल विवाह से आज़ादी अभियान को लेकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी शांति बागे के द्वारा उपायुक्त सहित उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को बाल विवाह मुक्त भारत से संबंधित बैंड दिया गया एवं बाल विवाह से आजादी अभियान के विषय में सभी को अवगत कराया गया।वहीं उपायुक्त ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई।कार्यक्रम के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त सह अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारियों, अंचल अधिकारियों, विभिन्न परियोजनाओं के परियोजना निदेशक व उप निदेशक सहित अन्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment