(रामगढ़)भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं पठवा हनुमान मंदिर के संकटमोचक हनुमान
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हमेशा बना रहता भक्तों का आना जाना, कॉलोनी और आसपास के लोगों के लिए है आस्था का केंद्ररामगढ़ 31 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के चितरपुर प्रखंड स्थित रजरप्पा सीसीएल कॉलोनी महाप्रबंधक कार्यालय के कुछ दूरी पर श्री दुर्गा मंदिर के निकट स्थित हैं श्री पठवा हनुमान मंदिर जो की अपने स्थापना काल से ही हनुमान जी के भक्तों के आस्था का केंद्र रहा है। सन में इस मंदिर का विधिवत स्थापना किया गया जो निरंतर पूजा पाठ से गुलजार रहता है।हनुमान जी के भक्त हमेशा ही इस मंदिर में पहुंचते हैं और बाबा से मनोकामनाएं मांगते हैं।मंदिर समिति के लोगों द्वारा यहां की विधि ब्वस्था कि लगातार निगरानी किया जाता है।वहीं इस मंदिर में साल में कई तरह के धार्मिक कार्यकम आयोजित किए जाते हैं तो साथ ही साल में एक बार व्यापक स्तर पर वार्षिक स्थापना समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमे निरंतर पूजन, हवन,और मंत्रोचार के साथ भजन व प्रवचन आयोजित किए जाते है जिसमें हजारों हनुमान भक्त पहुंचकर बाबा के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित कर भंडारे का भोग भी ग्रहण करते है।स्थापना समारोह में सजावट के साथ मंदिर और आसपास विशेष विद्युत सज्जा की जाती है जिससे मंदिर में विराजमान श्री पठवा हनुमान बाबा का अलौकिक सुंदरता देखते ही बनता हैबाबा की प्रतिमा देखकर उनके भक्तों को एक नई ऊर्जा और शांति मिलता है श्री पठवा हनुमान जी के भक्तों का कहना है कि मन में चाहे कितना भी संसय व अशांति हो इनके दरबार में आने से उनसे मुक्ति मिलता है और सुख समृद्धि का अहसास होता है।इधर मंदिर के पुजारी अलबेला बाबा ने बताया की इस कलियुग में तो वैसे भी हनुमान जी की भक्ति का विशेष महत्व है।उहोंने कहा की श्रद्धा और समर्पण के साथ निश्छल होकर इनकी भक्ति की जाए तो मनुष्य सभी तरह के संकटों से मुक्ति पा सकता है।आगे कहा की श्री पठवा हनुमान जी महाराज भी अपने भक्तों का सदा कल्याण करते रहें है।जो भी भक्त आस्था और विश्वास लिए इनके चरणों में आता है निश्चित बाबा उनकी मनोकामना पूर्ण करते है यही कारण है की भक्तों का यहां लगातार आना होता रहता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...