(रामगढ़)भक्त वत्सल श्री पठवा हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा का प्रथम वर्षगांठ
- 12-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
विधिवत पूजन,हवन,भंडारा के साथ भक्ति जागरण में झूमे हजारों रामभक्तसांस्कृतिक,धार्मिक और आर्थिक उत्थान की ओर तेजी से आगे बढ़ेगा देश।कल्याणजीरामगढ़ 12 जनवरी (आरएनएस)। अयोध्या स्थित श्रीरामलला मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर सीसीएल रजरप्पा कोयलांचल स्थित भक्त वत्सल श्री पठवा हनुमान मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पठवा हनुमान मंदिर समिति की ओर से पूरे मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया था जिससे मंदिर की सुंदरता और भव्यता भक्तों के मन को लुभा रहे थे।वहीं सुंदरकांड पाठ,विशेष पूजा-अर्चना, हवन और संध्या में विशेष आरती की गई जिसमें मुख्यरूप से रजरप्पा महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद,सीएसआर नोडल पदाधिकारी आशीष झा पठवा हनुमान मंदिर के सरक्षक उमेश महतो,अध्यक्ष सेवई उत्तरी मुखिया कुलदीप सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य सैकड़ों महिलाएं,पुरुष पुरी श्रद्धा,समर्पण के साथ विधिवत मंत्रोचार के बीच105 दीपों से भगवान की महाआरती किया।इससे पूर्व से ही बाहर से आये भजन कलाकारों के मधुर संगीत धारा में रामभक्त झूमते नजर आए।इधर मंदिर परिसर में भोग प्रसाद का भी वितरण किया गया जिसमें रजरप्पा के आवासीय कॉलोनी क्षेत्र से काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया।महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद नें बताया की 500 वर्षों के लंबी प्रतीक्षा के बाद श्री रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा हुए एक वर्ष हो गए अब यह स्थान एक विराट पर्यटक स्थल के रूप में स्थापित होगा रोजगार के अवसर खुलेंगे देश सांस्कृतिक,धार्मिक और आर्थिक उन्नति की ओर तेजी से आगे बढ़ेगा।पठवा हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष सह सेवई उत्तरी पंचायत के मुखिया कुलदीप सिंह के नेतृत्वमें सभी धार्मिक कार्य काफी सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कुलदीप सिंह ने कहा कि यह परम पुनीत दिन सभी सनातन धर्मप्रेमियों के लिए काफी महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक दिन है। आज हमलोग अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पठवा हनुमान मंदिर में काफी धूमधाम से मना रहे हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में पठवा हनुमान मंदिर समिति के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...