(रामगढ़)भाला फेंक मे परी कुमारी ने जीता गोल्ड मेडल
- 04-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 4 अक्टूबर (आरएनएस)। कोयलांचल स्तिथ सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा की बहन परी कुमारी ने 35 वां प्रांतीय खेलकूद समारोह(एथलेटिक्स) में जेवलिन थ्रो(भाला फेंक) में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता।विद्यालय में आज वंदना सभा मे प्राचार्य उमेश प्रसाद के द्वारा खेलकूद में सम्मिलित भैया बहनों को सम्मानित किया गया।यह खेलकूद समारोह विद्या विकास समिति झारखंड के तत्वावधान में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चाईबासा में आयोजित हुआ था।इस प्रतियोगिता में विद्यालय से सात भैया बहन रिंकी कुमारी दीदी के नेतृत्व में सम्मिलित हुई थी।इस अवसर पर उमेश प्रसाद ने कहा कि खेलकूद भैया-बहनों के जीवन का अभिन्न हिस्सा है। इसका भैया-बहनों के जीवन में विशेष महत्व है।वर्तमान समय मे खेलकूद के माध्यम से लोग ऊंचे स्थान पर पहुँच रहे हैं। अब वैसा समय नहीं रहा कि खेल के माध्यम से भैया- बहन अपने जीवन में आगे नहीं बढ़ सकते।खेल कूद उनके जीवन में आगे बढऩे का मार्ग प्रशस्त करता है।परी की इस उपलब्धि पर उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी,कोषाध्यक्ष आशीष झा सहित सभी आचार्य एवं दीदी जी ने बधाई दी एवं आगे के प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...