(रामगढ़)मगनपुर पंचायत में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने जुटे ग्रामीण

  • 14-Dec-23 12:00 AM

-जागरूकता के साथ जनता उठाए सरकार के योजनाओं का लाभ:नुरुल्लाह अंसारीरामगढ़ 14 संबर (आरएनएस)। गोला प्रखंड के मगनपुर पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक़्रम का उद्घाटन गोला प्रमुख,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलधिकारी समरेश कुमार भंडारी,मुखिया नुरुल्लाह अंसारी बीस सूत्री अध्यक्ष राम बिनय महतो उप मुखिया अकबर अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुखिया नुरुल्लाह अंसारी ने शिविर में उपस्थित लाभुकों से अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का जागरूक होकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें।इस दौरान प्रखंड के बिभिन्न बिभागीय कर्मचारियों द्वारा स्टॉल लगा कर फॉर्म जमा लिया जा रहा था।अम्बेडकर आवास,अबुआ आवास योजना,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,बिरसा कूप योजना,कृषि योजना, पशुपालन योजना,बैंक ऋण योजना, केसीसी योजना में भूमि दाखिल खारिज,जाति प्रमाण पत्र, वन पट्टा,गुरु जी क़ेडिट कार्ड,विभागीय पदाधिकारियों ने मनरेगा योजना आदि योजनाओं आवेदन एवं फार्म जमा लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment