(रामगढ़)मृदभाषी स्वभाव के धनी रामधनी साव 94 वर्ष के उम्र में हुए ब्रह्मलीन,शोक की लहर
- 21-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 21 मार्च (आरएनएस)। चितरपुर शिवालय रोड निवासी और पूर्व प्रमुख जुली गुप्ता के दादा ससुर अपने मृदभाषी स्वभाव और कुशल व्यक्तित्व के धनी रामधनी साव का 94 वर्ष के उम्र में हृदयगति रुक जाने से बुधवार को निधन हो गया।इस उम्र में भी साइकिल चलाकर समाज के लोगों के बीच मेल-मिलाप किया करते थे यही कारण है की इनके निधन से गांव में शोक की लहर है।इनका अंतिम संस्कार दामोदर नद के पवित्र तट पर किया गया जहाँ सैकड़ों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...