(रामगढ़)रजरप्पा के आवासीय स्टेडियम में दर्शकों लिया विभिन्न खेलों का भरपूर आनंद,खिलाडिय़ों में दिखा भरपूर आत्मविश्वास
- 18-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
खेल में प्रतिभागी हार-जीत की नहीं, खेल की बारीकियों एवं लक्ष्य पर ध्यान दें - नकुल शर्मारायगढ़ 18 अक्टूबर (आरएनएस)। रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के मेजबानी में रजरप्पा स्टेडियम में चल रहे 34 वां क्षेत्रीय खेलकूद(एथेलेटिक्स) समारोह के आज दूसरे दिन विद्या विकास समिति, झारखण्ड ,लोक शिक्षा समिति, दक्षिण बिहार तथा भारती शिक्षा समिति, उत्तर बिहार के चयनित प्रतिभागियों के बीच आज विभिन्न प्रतिस्पद्र्धा में कड़ा मुकाबला हुआ।प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए क्षेत्रीय सचिव, विद्या भारती, बिहार उत्तर-पूर्व क्षेत्र ,ने कहा कि प्रतिभागी खेल में हार-जीत की नहीं बल्कि खेल की बारीकियों एवं लक्ष्य पर ध्यान दें, सफलता चरण चूमेगी। विद्या विकास समिति, झारखण्ड के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने कहा कि खेलकूद तो एक बहाना है,इसके माध्यम से देश का नवनिर्माण करना है।भारती शिक्षा के सचिव प्रदीप कुशवाहा ने कहा कि विद्या भारती ने खेलकूद को शिक्षा का एक प्रमुख अंग माना है। आज की प्रतिस्पद्र्धा के परिणाम-अंडर 14, बाल वर्ग (बहन)*600 मी.दौड़-प्रथम-अलका कुमारी, विद्या विकास समिति, झारखण्डद्वितीय- नमिता कुमारी,विद्या विकास समिति, झारखण्डतृतीय- सुरभि कुमारी, भारती शिक्षा समिति, बिहार।*100 मी. दौड़-प्रथम- लक्ष्मी कुमारी, विद्या विकास समिति, झारखण्ड।द्वितीय- मोनिका टुड्डूÓ विद्या विकास समिति, झारखण्ड।तृतीय- सृष्टि रानी, लोक शिक्षा समिति, बिहार।*गोला फेंक-प्रथम- मंजू कुमारी, विद्या विकास समिति, झारखण्ड,द्वितीय- अंशु कुमारी, विद्या विकास समिति, झारखण्ड।तृतीय- प्राची सिंह, भारती शिक्षा समिति, बिहार।अंडर 14 बाल वर्ग ( भैया)*600 मी.दौड़-प्रथम- सुशांत कुमार, विद्या विकास समिति, झारखण्ड।द्वितीय-नवनीत चौहान, लोक शिक्षा समिति, बिहार।तृतीय- आकाश कुमार, लोक शिक्षा समिति, बिहार।*लंबी कूद-प्रथम- कमलेश उराँव, विद्या विकास समिति, झारखण्ड।द्वितीय- कमलेश उराँव, विद्या विकास समिति, झारखण्ड।तृतीय- साकेत कुमार, भारती शिक्षा समिति, बिहार।* अंडर 17किशोर वर्ग (भैया)200 मी. दौड़-प्रथम- आयुष कुमार, भारती शिक्षा समिति,बिहारद्वितीय- आदित्य कुमार, लोक शिक्षा समिति, बिहार,तृतीय- रितेश महतो, विद्या विकास समिति, झारखण्ड।*100 मी. दौड़प्रथम-अभिषेक कुमार, विद्या विकास समिति, झारखण्डद्वितीय-सोनू कुमार, विद्या विकास समिति, झारखण्डतृतीय- रिशु कुमार, भारती शिक्षा समिति, बिहार।*5000 मी. पैदल चाल -प्रथम-अंशु कुमार यादव, विद्या विकास समिति, झारखण्डद्वितीय-अभिषेक नारायण ठाकुर, विद्या विकास समिति, झारखण्डतृतीय- अंशु कुमार, लोक शिक्षा समिति, बिहार।*लंबी कूद-प्रथम- पप्पू मराण्डी, लोक शिक्षा समिति,बिहारद्वितीय-शिवांशु कुमार, लोक शिक्षा समिति, बिहारतृतीय- अनवित कुमार, विद्या विकास समिति, झारखण्ड।अंडर 17, किशोर वर्ग (बहन)*800 मी. दौड़-प्रथम- नूपुर कुमारी, विद्या विकास समिति, झारखण्ड द्वितीय- ज्योति कुमारी,लोक शिक्षा समिति, बिहार,तृतीय- अंजली कुमारी,भारती शिक्षा समिति, बिहार।* गोला फेंक-प्रथम- कांति उराँव, विद्या विकास समिति, झारखण्डद्वितीय-मुस्कान कुमारी, विद्या विकास समिति, झारखण्डतृतीय- कामिनी कुमारी, लोक शिक्षा समिति, बिहार।*3000 मी. पैदल चाल-प्रथम- रीनू कुमारी, विद्या विकास समिति, झारखण्डद्वितीय-नन्दिनी कुमारी,विद्या विकास समिति,झारखण्ड,तृतीय-अंजली कुमारी,लोक शिक्षा समिति, बिहार।*100 मी. दौड़-प्रथम-तृषा सेन, विद्या विद्या विकास समिति, झारखण्डद्वितीय- अंजली कुमारी, विद्या विकास समिति, झारखण्डतृतीय- रीतिका कुमारी, विद्या विकास समिति, झारखण्ड,बाधा *दौड़ 400 मी.-प्रथम- लवली कुमारी, विद्या विकास समिति, झारखण्डद्वितीय- अंजली कुमारी, भारत7 शिक्षा समिति, बिहारतृतीय- नन्दनी कुमारी, विद्या विकास समिति, झारखण्ड।अंडर 19 तरुण वर्ग( भैया)* 400 मी. बाधा दौड़प्रथम- अक्षय कुमार, विद्या विकास समिति, झारखण्डद्वितीय- रुद्रनील मोदक, विद्या विकास समिति, झारखण्डतृतीय- अक्षत कुमार, भारती विकास समिति, बिहार*ऊँची कूद-प्रथम- गौतम कुमार राज, भारती शिक्षा समिति, बिहारद्वितीय- अक्षय कुमार राय,विद्या विकास समिति, झारखण्डतृतीय- राजेन्द्र साहू, विद्या विकास समिति, झारखण्ड।*100 मी. दौड़-प्रथम-यशवद्र्धन पांडेय, विद्या विकास समिति, झारखण्डद्वितीय-प्रिंस कुमार, लोक शिक्षा समिति, बिहारतृतीय- रोहन राज, भारती शिक्षा समिति, बिहार।अंडर 19 तरुण वर्ग(बहन)* 100 मी. दौड़प्रथम- आशा कुमारी, विद्या विकास समिति, झारखण्डद्वितीय- स्वाति कुमारी, विद्या विकास समिति, झारखण्डतृतीय-संध्या कुमारी, भारती शिक्षा समिति, बिहार।*400 मी. बाधा दौड़-प्रथम- शालिनी कुमारी, विद्या विमास समिति, झारखण्डद्वितीय-वंदना कुमारी, विद्या विकास समिति, झारखण्डतृतीय-साक्षी शर्मा, भारती शिक्षा समिति ,बिहार।*लंबी कूद-प्रथम-रेणु कुमारी, विद्या विकास समिति, झारखण्डद्वितीय-डॉली कुमारी, विद्या विकास समिति, झारखण्डतृतीय- रोशनी रानी,भारती शिक्षा समिति, बिहार।गोला फेंक-प्रथम-अंशु कुमारी, विद्या विकास समिति, झारखण्डद्वितीय- आकांक्षा पांडेय,विद्या विकास समिति, झारखण्डतृतीय- रश्मि कुमारी, भारती शिक्षा समिति, बिहार।*3000 मी. पैदल चालप्रथम-प्राची राय, विद्या विकास समिति, झारखण्डद्वितीय- पूनम कुमारी, विद्या विकास समिति, झारखण्डतृतीय- दिशा कुमारी, भारती शिक्षा समिति, बिहार।800 मी. दौड़-प्रथम- प्राची राय, विद्या विकास समिति, झारखण्डद्वितीय- ,पूजा हांसदा, विद्या विकास समिति, झारखण्डतृतीय- अंशु आर्या, भारती शिक्षा समिति, बिहार।खेलकूद प्रतियोगिता के अन्य प्रतिस्पद्र्धा चल रही थी। कल खेलकूद समारोह का समापन किया जाएगा खेल के निर्णायक टीम में खेल प्रशिक्षक मदन मोहन राय, भोला नाथ घोष, संदीप कुमार, नवीन कुमार सूंघ, प्रसून कुमार कुमार सिंह, जोधन सिंह, प्रियंका, बेनु रानी,अनीता जी के अतिरिक्त झारखण्ड-बिहार के तीनों समितियों के पदाधिकारी,क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख ब्रह्मदेव मंडल,उत्तर बिहार के प्रांतीय खेल प्रमुख कृष्ण प्रसाद , बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक, अन्नू कुमारी क्रेडिट मैनेजर,अभिभावक एवं पूर्णकालिक उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने कहा कि सभी आचार्य कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं, किसी भी प्रतिभागी को कोई असुविधा न हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है। इसमें निरीक्षक फणीन्द्र नाथ झा तथा अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। आचार्य मिथिलेश कुमार खन्ना, मनीष कुमार सिंह, इंद्रजीत सिंह, अमित कुमार झा, अमरदीप, दुर्गा प्रसाद महतो, गायत्री कुमारी, ललिता कुमारी, तपन घोष, पूनम कुमारी ,अनिल कुमार आदि की प्रमुख भूमिका रह रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...