(रामगढ़)राष्ट्र की एकता एवं अखंडता तथा देश के नवनिर्माण में सरदार पटेल की भूमिका अहम् प्राचार्य

  • 31-Oct-23 12:00 AM

रामगढ़ 31 अक्टूबर (आरएनएस)। राजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यालय के भैया-बहनों ने सामूहिक राष्ट्रीय एकता की शपथ ली शपथ विद्यालय के आचार्य बचुलाल तिवारी ने दिलाई। विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने सरदार पटेल की शुभ जयंती पर अपने संदेश में कहा कि राष्ट्र की एकता एवं अखंडता तथा देश के नवनिर्माण में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के संघर्ष,दृढ़ता के भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता है।हमें उनके अखंड एवं नए भारत की संकल्पना को अक्षुण्ण रखने की आवश्यकता है।प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ने सरदार पटेल के फौलादी संकल्प,संघर्ष एवं दृढ़ निश्चय से स्वतंत्र भारत को परस्पर एकता के सूत्र में पिरोने के साहसिक कदमों को भारतीय इतिहास में गौरवशाली बतलाया ।उनके शुभ जयंती पर सभी भारतवासी जाति-धर्म एवं संप्रदाय से ऊपर उठकर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता तथा राष्ट्र के नवनिर्माण का संकल्प लें।इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य-आचार्या सहित सभी भैया-बहन उपस्थिति थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment