(रामगढ़)विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जागरूकता वाहन को उपायुक्त ने किया रवाना

  • 05-Dec-23 12:00 AM

- ड्रोन के माध्यम से नैनो फर्टीलाइजर्स के छिड़काव का दिया गया डेमोंसट्रेशनरामगढ़ 5 दिसंबर (आरएनएस)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत उपायुक्त चंदन कुमार ने उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो के साथ जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया।जागरूकता वाहन द्वारा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति ग्रामीणों व अन्य लोगों को जागरूक किया जाएगा वहीं जागरूकता वाहन के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से जोडऩे एवं उन्हें लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा।वहीं उपायुक्त के समक्ष ड्रोन के माध्यम से नैनो फर्टिलाइजर्स के छिड़काव का डेमोंसट्रेशन भी दिया गया। मौके पर उपायुक्त ने ड्रोन की क्षमता एवं इसके माध्यम से नैनोफर्टिलाइजर्स के छिड़काव के विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली। इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी,प्रभारी पदाधिकारी मनरेगा डीआरडीए, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,एसएमपीओ सहित अन्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment