(रामगढ़)विद्या भारती 34 वां खेलकूद समारोह का किया गया भव्य समापन

  • 19-Oct-23 12:00 AM

खेल के प्रतिभागी प्रतियोगिता के साथ सहभागिता का भी भाव रखें- ब्रह्माजी रावरामगढ़ 19 अक्टूबर (आरएनएस)। रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के आतिथ्य में विद्या भारती, बिहार उत्तर-पूर्व क्षेत्र का 34 वां खेलकूद समारोह का समापन किया गया। समापन बेला में उपस्थित विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्माजी राव ने प्रतिभागी भैया-बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में खेल के प्रतिभागी प्रतियोगिता के साथ आपस में सहभागिता का भी भाव रखें।क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख ब्रह्नदेव प्रसाद ने तीन दिवसीय खेलकूद के वृत्त निवेदन में बतलाया कि इस खेलकूद समारोह में झारखण्ड की विद्या विकास समिति तथा बिहार की लोक शिक्षा एवं भारती शिक्षा समिति के 57 विद्यालय से कुल 281 प्रतिभागी हिस्सा लिए।इसमें प्रथम स्थान चयनित प्रतिभागी सरस्वती विद्या मंदिर बेतिया, बिहार में 4 से 9 नवंबर तक अखिल भारतीय खेलकूद में भाग लेंगे। फिर उसमें श्रेष्ठ खिलाड़ी एस. जी.एफ.आई. में हिस्सा लेते हैं।आज भी शेष कई प्रतिस्पद्र्धा संपन्न हुई तथा प्रतिभागियों को आगत अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।अंडर 14 बाल वर्ग भैया एवं बहन के वर्ग में प्रथम विद्या विकास समिति झारखण्ड,द्वितीय भारती शिक्षा समिति बिहार एवं तृतीय लोक शिक्षा समिति बिहार ,अंडर 17 किशोर वर्ग के भैया- बहन में प्रथम विद्या विकास समिति ,झारखण्ड, द्वितीय लोक शिक्षा समिति, बिहार एवं तृतीय भारती शिक्षा समिति, बिहार,अंडर 19 तरुण वर्ग के भैया- बहन में भी प्रथम विद्या विकास समिति,झारखण्ड, द्वितीय भारती शिक्षा समिति, बिहार तथा तृतीय लोक शिक्षा समिति बिहार को पुरस्कृत किया गया।इस तरह ऑवर ऑल चैंपियनशिप का खिताब विद्या विकास समिति, झारखण्ड को मिला। सर्वश्रेष्ठ चैंपियनशिप अंडर 17 बहन वर्ग के बहन तृषा, राजकमल धनबाद को मिला।व्यक्तिगत चैंपियन भैया वर्ग अंडर 19 में जीवन कुमार, बाघमारा,प्राची राय राजकमल धनबाद, अंशु कुमारी,तथा रिया कुमारी को दिया गया।स अवसर पर विद्या विकास समिति, झारखण्ड के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी,क्षेत्रीय सह खेलकूद प्रमुख कृष्ण कुमार प्रसाद,प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी,राजेश्वर शर्मा,तीनों समिति के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य अमरदीप नाथ शाहदेव, बचुलाल तिवारी, चितरंजन लाल खन्ना,शुक्ल चौधरी, अमृता चौधरी, गायत्री पाठक, राकेश कुमार सहाय, शशिकांत, अनूप कुमार झा, शंभुशरण मिश्र,दुर्गा प्रसाद महतो, विदेश सिंह, पूनम सिंह, ज्योति राजहंस, सत्येंद्र कुमार मिश्र,कुंदन कुमार मिश्र, रानी कुमारी,अशोक कुमार सुधांशु,इंद्रजीत कुमार सिंह,अनिल कुमार त्रिपाठी, रेखा कुमारी सहित सभी कर्मचारियों की प्रमुख भूमिका रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment