(रामगढ़)सरकारी भवनों सहित अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में शौचालयों के निर्माण एवं आदर्श ग्राम योजना को लेकर बैठक

  • 04-Dec-23 12:00 AM

-सामुदायिक शौचालयों का नियमित संचालन और साफ सफाई करें सुनिश्चित:उपायुक्तरामगढ़ 4 दिसंबर (आरएनएस)। सरकारी भवनों सहित अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में शौचालयों के निर्माण एवं आदर्श ग्राम योजना के तहत सोमवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान उपायुक्त ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में निर्मित सामुदायिक शौचायलयों की जानकारी लेने के उपरांत वर्तमान में पूर्ण सभी सामुदायिक शौचालयों एवं सरकारी भवनों में स्थित शौचालयों का तत्काल रूप से नियमित संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने जिन शौचालय में वर्तमान में निर्माण कार्य चल रहा हो अथवा संचालन नहीं हो रहा है उनमें अभियान मोड में कार्य करते हुए 6 माह के अंदर सभी शौचालयों का संचालन शुरू करने का निर्देश दिया।पीवीयूएनेल द्वारा पतरातू क्षेत्र अंतर्गत बाजारटांड कटिया,पतरातू प्रखंड कार्यालय,कटिया मार्केट एवं प्रखंड कार्यालय से 500 मीटर दूर रेलवे फाटक के समीप शौचालय निर्मित किए जाने को लेकर उपायुक्त ने डीएमएफटी टीम के सदस्यों को 15 दिसंबर से पूर्व कार्य योजना प्राप्त करने सहित आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।वहीँ उन्होंने सदर अस्पताल रामगढ़ में एक सप्ताह के अंदर सुलभ शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया साथ ही पतरातु लेक रिजॉर्ट परिसर के समक्ष सुलभ शौचालय स्थापित करने हेतु सुलभ के प्रतिनिधियों को सर्वे कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।प्रतिदिन बड़ी संख्या में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से समाहरणालय आने वाले लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर उपायुक्त ने समाहरणालय के तीनों ब्लॉक ए,बी व सी में शौचालय एवं जलापूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।आदर्श ग्राम योजना के तहत बैठक के दौरान उपायुक्त ने चयनित दुलमी प्रखंड के गोरातू गांव में विकास कार्यों को लेकर जिला स्तरीय समिति के सदस्यों के साथ चर्चा के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment