(रामगढ़)सरकारी विद्यालयों में साइंस लैब विकसित करने को लेकर जिला प्रशासन और सीसीएल बीच हुआ एमओयू

  • 10-Nov-23 12:00 AM

रामगढ़ 10 नवंबर (आरएनएस)। रामगढ़ जिला अंतर्गत से एसएस उच्च विद्यालय पतरातु, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पतरातु, जनता उच्च विद्यालय, चैनपुर मांडू एवं तोपा पिंडरा मांडू में साइंस लैब विकसित करने हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ एवं सीसीएल दरभंगा हाउस रांची के बीच एमओयू किया गया।इस दौरान सीसीएल दरभंगा हाउस, रांची की तरफ से जीएम एसडी एवं सीएसआर लादी बालकृष्ण एवं जिला प्रशासन, रामगढ़ की तरफ से जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम शर्मा के द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।गौरतलब हो कि एमओयू के उपरांत सीसीएल दरभंगा हाउस, रांची के द्वारा सीएसआर के तहत 26 लाख 91 हज़ार 733 रुपए की राशि से चार सरकारी विद्यालयों में साइंस लैब (फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी) विकसित किए जाएंगे जिसे लगभग 4000 विद्यार्थियों को फायदा होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment