(रामगढ़)सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया विजय दिवस
- 16-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 16 दिसंबर (आरएनएस)। रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना के द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।बच्चों को 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सैनिकों के ऐतिहासिक विजय की गौरव गाथा सुनाया गया।कार्यक्रम में आचार्य बच्चूलाल तिवारी भारतीय सैनिकों की वीरता,शौर्य एवं पराक्रम का उल्लेख करते हुए बतलाया कि किस प्रकार हमारे वीर सैनिकों ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सैनिकों को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया था लगभग 93 हजार पाकिस्तानी सैनिक हमारे भारतीय सैनिकों के समक्ष आत्मसमर्पण किए थे।प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना ने कहा कि 16 दिसंबर की तिथि हमारे इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षर में अंकित है और रहेगा।विजय दिवस पर अपने देश के सैनिकों की अदम्य वीरता एवं त्याग से प्रेरणा लेकर अपनी मातृभूमि की सेवा करने एवं सैनिकों का सम्मान करने की उन्होंने सीख दी।बच्चों ने भी भाषण एवं देशभक्ति गीतों तथा कविता के माध्यम से वीर सैनिकों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।इसमें हर्ष कुमार,रामदुलारी,अराध्या, वैष्णवी,परिणीति,आँचल,दिव्या,निवेदिता,अनुष्का,अराध्या,इशिका, प्रियंका,रीत,ओम,मंजीत,अंकित, प्रीतम,मधुरेश गुप्ता की प्रमुख भूमिका रही।मंच संचालन बहन वर्षा कुमारी एवं आदित्य पाठक ने किया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित आचार्य अनिलकुमार,अमरदीप नाथ शाहदेव,रेखा पाठक,डॉ गायत्री पाठक,भुनेश्वर कुमार,राकेश कुमार सहाय,इंद्रजीत सिंह,गौतम कुमार,शम्मी राज,अनूप झा,सत्येंद्र मिश्रा,ज्योति राजहंस,रिंकी कुमारी,अंजली कुमारी,श्वेता पांडा,रानी कुमारी एवं शशि कान्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...