(रामगढ़)सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा के छात्र-छात्राओं का प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शन

  • 18-Oct-24 12:00 AM

रामगढ़ 18 अक्टूबर (आरएनएस)। कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा के भैया-बहन ने विद्या विकास समिति,झारखंड द्वारा आयोजित प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला में शानदार सफलता प्राप्त करने पर वंदना सभा मे उन्हें सम्मानित किया गया।यह प्रतियोगिता 15 से 17 अक्टूबर तक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बरगंडा गिरिडीह में आयोजित किया गया था।इस प्रतियोगिता में विज्ञान की आचार्य इंद्रजीत कुमार सिंह एवं ममता कुमारी के नेतृत्व में कुल 21 भैया बहन सम्मिलित हुए थे। प्रतियोगिता में विज्ञान पत्र वाचन में शिवम मिश्रा प्रथम,विज्ञान प्रदर्श में अभिषेक कुमार और आराध्या सेंगर द्वितीय,गणित पत्र वाचन मे मानशी पांडा तृतीय एवं गणित प्रदर्श मे अंकित महतो तृतीय स्थान प्राप्त किये।प्राचार्य उमेश प्रसाद ने सभी भैया बहनों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उसकी कड़ी मेहनत,आचार्यों की प्रेरणा एवं अभिभावक का सही मार्गदर्शन का प्रतिफल है।प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सह परियोजना पदाधिकारी रणधीर कुमार सिंह,उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी,कोषाध्यक्ष आशीष झा सहित सभी आचार्यों ने सभी भैया बहनों को बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की एवं आगे के क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment