(रामगढ़)सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन
- 12-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 12 मार्च (आरएनएस)। रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की सहभागिता रही।इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।प्राचार्य उमेश प्रसाद ने सबों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली रंगों का उत्सव है। इसे सभी भाईचारे के साथ प्रेम एवं उत्साहपूर्वक मनाएं और आचार्य,बच्चों के जीवन में ज्ञान-विज्ञान, अनुशासन, संस्कार का नया रंग भरने का संकल्प लें।उन्होंने तमाम अभिभावकों एवं बच्चों को भी होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य एवं दीदी जी के द्वारा गीत-संगीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना,इंद्रजीत सिंह,दिलीप सिंह,रोहित राज,लोकेश कुमार,शम्मी राज,विदेश सिंह,देव कुमार,शशि कान्त,भुनेश्वर कुमार,अमरदीप, अनिल कुमार,आचार्या ललित गिरि,आरती झा,रिंकी कुमारी,ज्योति,श्वेता पंडा आदि की प्रमुख भूमिका रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...