(रामगढ़)सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी के पहल पर ग्रामीणों और एनएचएआई,निर्माण कम्पनी के बीच हुई वार्ता,बनी सहमति

  • 28-Dec-23 12:00 AM

रामगढ़ 28 दिसंबर (आरएनएस)। भारत माला परियोजना के तहत बन रहे एक्सप्रेस-वे से बारघुटू,कोइया,कमती,सोंटई, रुंडई के आने जाने वाले के लिए रास्ता केवल एक जगह पुनर्वास के समीप प्रस्तावित था जिससे ग्रामीणों को भविष्य में काफी परेशानी होती। ग्रामीणों ने अपनी समस्या से गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को अवगत कराया था।इसपर सांसद की अगुवाई में ग्रामीणों, एनएचएआई और निर्माण कंपनी के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई।इसमें ग्रामीणों की सारी बातों को सुनने के बाद हर गाँव के लिए एक लूप मार्ग निर्माण करने पर सहमति बनी। ये भी सहमति बनी कि जब तक रास्ते पर पुल निर्माण न हो जाए तब तक कंपनी रास्ते पर काम नहीं करेगी। मौके पर जिला पार्षद जलेश्वर महतो,अशोक कुमार , समाजसेवी चंद्रशेखर महतो, शत्रुघ्न महतो, धूतू मुंडा,शर्वानंद पाठक, विरेंद्र पाठक, धरमू मुंडा , रामचरण महतो, नागेश्वर महतो, रमेश महतो, दिनेश महतो, राजेश सिन्हा, महेश महतो, जगतू महतो, जलघर महतो, ओमप्रकाश महतो, मीना देवी, उपासी देवी, सावित्री देवी, ललिता देवी, उमा कुमारी सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment