(रामगढ़)सीसीएल निदेशक बी बीरा रेड्डी ने किया रजरप्पा क्षेत्र का दौरा
- 17-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 17 दिसंबर (आरएनएस)। अध्यक्ष-सह-प्रबंध- निदेशक सीसीएल बी वीरा रेड्डी ने रजरप्पा क्षेत्र का दौरा किया गया।इस दौरान रजरप्पा परियोजना के डीएलएफ पैच,सेक्शन टू और वन के आउट सोर्सिंग के विभागीय पैच का निरीक्षण किये। खनन कार्यों का ब्योरा लेते हुए महाप्रबंधक रजरप्पा क्षेत्र से ओबी एवं कोयला के उत्पादन के साथ-साथ अन्य सारी विस्तृत जानकारियों का जायजा लिए। रजरप्पा परियोजना में कोयला और ओबी का उत्पादन और बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।मशीनों के क्षमता उपयोगिता सौ प्रतिशत से ऊपर रखने के लिए निर्देशित किए।आउटसोर्सिग पैच माँ कामख्या के अधिकारी को जल्द से जल्द और खनन मशीनों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किए।इसके बाद रजरप्पा अतिथि-गृह में बचे हुए समय में वार्षिक उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करते को बनाये गए पीपीटी को देखे और संबंधित सभी अधिकारियों को वार्षिक लक्ष्य से अधिक उत्पादन करने के लिए निर्देश दिये।
Related Articles
Comments
- No Comments...