(रामगढ़)सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र को मिला राजभाषा क्रियान्वयन में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र का पुरस्कार

  • 17-Nov-23 12:00 AM

रामगढ़ 17 नवंबर (आरएनएस)। सीसीएल मुख्यालय में आयोजित राजभाषा की तिमाही समीक्षा बैठक में रजरप्पा क्षेत्र को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र का ख़िताब मिला। सीएमडी बी वीरा रेड्डी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजभाषा क्रियान्यवयन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु रजरप्पा क्षेत्र को पुरस्कृत किया गया। स्टाफ़ अधिकारी (कार्मिक) मनोज कुमार ने ट्रॉफी प्राप्त की। इस मौक़े पर निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। राजभाषा के नोडल पदाधिकारी आशीष झा ने बताया की विगत महीनों में रजरप्पा क्षेत्र में राजभाषा हिन्दी के क्रियान्यवयन हेतु कई कार्य किए गए हैं। ऑफिस के क्रिया-कलापों, पत्राचार आदि में हिन्दी का उपयोग काफ़ी बढ़ा है। कार्यालय में नाम पट्ट, पत्र, मुँहर आदि या तो सिफऱ् हिंदी में हैं या फिर द्विभाषीय हैं। सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बैनर भी हिन्दी या द्विभाषीय उपयोग किए जा रहे हैं। सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र 100त्न हिन्दी में कार्य करने हेतु संसदीय अधिनियम हेतु प्रतिबद्ध है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment