(रामगढ़)सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा, 2024 अभियान सफलता पूर्वक संपन्न

  • 02-Oct-24 12:00 AM

रामगढ़ 2 अक्टूबर (आरएनएस)। सेन्ट्रल कोलफील्ड्स रजरप्पा क्षेत्र में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन भव्य रूप से किया गया।महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद ने कहा की इस वर्ष की थीमस्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छताथी जिसका प्रमुख उद्देश्य स्वच्छता को केवल एक अभियान या कार्य नहीं, बल्कि एक आदत और संस्कार के रूप में स्थापित करना था। सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र ने इस विषय को आत्मसात करते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों की सोच को बदलने और इसे जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाने पर जोर दिया। यह अभियान पूरी तरह से जनभागीदारी और सामूहिक प्रयासों पर आधारित रहा। इसमें क्षेत्र के विभिन्न वर्गों से लोग जुड़े और स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सक्रिय रूप से भाग लिया।सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र का यह प्रयास न केवल अपने कार्यक्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिए है, बल्कि इसे समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने का एक दृढ़ संकल्प भी है।वहीं सीएसआर अधिकारी आशीष झा ने अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की विभिन्न प्रकार के कुल 11 स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें अवैध कचरा स्थानों की सफाई, रजरप्पा मंदिर प्रांगण की सफाई, कॉलोनी में साफ सफाई, आस पास के गाँवों में वृक्षारोपण, स्वच्छ ग्राम संवाद, युवा पंचायत का आयोजन, विद्यालयों में निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता, मानव शृंखला निर्माण, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर तथा सम्मान समारोह शामील थे।सीसील रजरप्पा सीएसआर की इस पहल से हम न सिर्फ कॉलोनीवासियों, बल्कि अपने कमांड क्षेत्र में रह रहे जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुँचाने में सफल हुए।स्टाफ अधिकारी कार्मिक मनोज कुमार ने बताया की स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम के अंतर्गत चलाए गए इस अभियान ने स्वच्छता के प्रति लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment