(रामगढ़)हिंदी आचार्या गायत्री कुमारी को पीएच. डी.की उपाधि पर दी गयी बधाई

  • 19-Dec-23 12:00 AM

रामगढ़ 19 दिसंबर (आरएनएस)। रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट की हिंदी शिक्षिका गायत्री कुमारी,पति-स्व.अरुण कुमार पाठक बरियातू,गोला के निवासी को मगध विश्वविद्यालय बोध गया से वर्ष -2023 में हिंदी साहित्य में पीएच.डी.की उपाधि प्राप्त करने पर विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद सहित विद्यालय प्रबन्ध समिति तथा आचार्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।प्राचार्य श्री प्रसाद ने उनके शैक्षणिक उपलब्धि को विद्यालय के लिए गर्व एवं उपयोगी बतलाया।उनके शोध का विषय था डॉ जगदीश नारायण जीवन और साहित्य,उन्होंने शोध प्रबंध डॉ.रेणु कुमारी के निर्देशन में प्रस्तुत किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment