(रामगढ़) अयोग्य राशन कार्ड धारीयों के विरुद्ध चलाया गया जांच अभियान
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-अयोग्य पाए गए 11 राशन कार्डधारियों से वसूल की जाएगी 10 लाख 79 हज़ार 522 रुपए की राशिरामगढ़ 16 अक्टूबर (आरएनएस)। उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो के द्वारा सोमवार को अयोग्य राशन कार्ड धारीयों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान उपरोक्त कुल 11 लोगों से कुल 1 लाख 15 हज़ार 663 रुपए की ब्याज राशि सहित 10 लाख 79 हज़ार 522 रुपए की राशि वसूल की जाएगी।उपायुक्त चंदन कुमार ने प्रखंड/नगर निकाय, पंचायत/शहरी वार्ड एवं जन वितरण प्रणाली दुकान स्तर पर गठित सतर्कता समिति की बैठक प्रत्येक माह आयोजित करने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो को दिया है। उक्त सतर्कता समितियां राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के किसी उपबंध के उल्लंघन के संबंध में तथा किसी अनाचार या निधियों के दुर्रविनियोग के संबंध में जिला शिकायत निवारण अधिकारी को लिखित में सूचित करेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...