(रामगढ़) एलटी मेमोरियल स्कूल ने जरूरतमंदों के बीच बांटे वस्त्र और ऊनी कपड़े

  • 24-Dec-23 12:00 AM

जरूरतमंदों की सेवा है मानवता का सबसे बड़ा धमर्:अमित तिवारीरामगढ़ 24 दिसंबर (आरएनएस)। चितरपुर के गांगी यमुनी स्थित एल टी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की ओर से चितरपुर के नायक मुहल्ला और बस्ती के कई जगहों में जरूरतमंदों के बीच पुराने और नये वस्त्रों का वितरण (साड़ी, स्वेटर,कुर्तियां,बच्चो के कपडे जूतें सहित कई अन्य चीजों का भी वितरण किया।इसपर विद्यालय के निदेशक अमित कुमार तिवारी ने कहा की संस्था शुरू से ही सामाजिक कार्यों से जुड़ा रहा है जिससे समय समय पर आगे बढ़कर सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाना है।आगे बताया की जरूरतमंदों की सेवा करना ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म है इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में भी गरीब बच्चों को यथा संभव सहयोग देकर उन्हें पठन पाठन में आगे बढ़ाना भी हमारा उद्देश्य है। जिसे आगे भी बढ़चढकर निभाना है मौके पर प्राचार्या नीतू मित्तल, अंकुर मित्तल,अविनाश तिवारी, सहित विद्यालय के शिक्षिकाएँ शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment