(रामगढ़) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जागरूकता वाहन को उपायुक्त ने किया रवाना
- 11-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 11 दिसंबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा प्रत्येक व्यक्ति का बीमा सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त चंदन कुमार ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर व फीता काटकर रवाना किया।जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता वाहन के द्वारा अगले 15 दिनों तक जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर लोगों व ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के फायदों, बीमा कराने आदि के प्रति जागरूक किया जाएगा। उक्त अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री दिलीप माली सहित अन्य उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...