(रामगढ़) बांग्लादेशी हिन्दूओं पर हमला के खिलाफ रामगढ़ में विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन

  • 05-Dec-24 12:00 AM

बंगलादेश के खिलाफ लोगों का फुटा गुस्सा,हिन्दू संत को रिहा करने की मांगरामगढ़ 5 दिसंबर (आरएनएस)। बंगलादेश में हिन्दुओं पर लगातार हो रहे हमला के खिलाफ रामगढ़ में राष्ट्रीय सनातन समाज ने विशाल जन आक्रोश रैली और जनसभा का आयोजन किया। जन आक्रोश रैली में रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों के हजारों सनातनी महिला पुरुष शामिल हुए।इस आक्रोश रैली और जनसभा में सभी हिन्दू संगठन,मठ मंदिर,अखाड़ा समिति और इस्कॉन संस्था ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।आक्रोश रैली रामगढ़ के सिद्धू कान्हु मैदान से प्रारंभ होकर सुभाष चौक में समापन हुआ, सुभाष चौक स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण जनसभा हुआ। महिलाएं हाथ में तख्ती लेकर बंगलादेश के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए हिन्दूओं पर अत्याचार बंद करने का आह्वान किया।इस दौरान बंगलादेश होश में आओ अल्पसंख्यक हिन्दूओं पर हमला बंद करो, इस्कॉन के ब्रह्मचारी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को रिहा करो,सहित कई उद्घोष लगाया गया।।ज्ञात हो कि बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिन्दूओं पर हो रहे लगातार अत्याचार,हत्या, हिन्दू महिलाओं के साथ रेप और हिन्दू साधुओं कि गिरफ्तारी की जा रही है। लोगों ने भारत सरकार सहित भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बंगलादेश के हिन्दूओं पर हमला मामले में हस्तक्षेप करे।और हिन्दूओं को सुरक्षा प्रदान किया जाय। हजारों की संख्या में सनातनी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और हिन्दू एकजुटता का परिचय देने पर राष्ट्रीय सनातन समाज सभी का आभार व्यक्त किया।मौके पर प्रभात अग्रवाल,छोटू वर्मा,अनामिका श्रीवास्तव,कुश कुमार, विशाल जयसवाल,महेंद्र ठाकुर,भागीरथ पोद्दार,मनोज पोद्दार,पीयूष चौधरी,विशु रजवार, राहुल कुशवाहा, कुंदन कुशवाहा, उज्जवल चक्रवती,बबलु साव ,रामा करमाली,गौतम महतो सहित अन्य शामिल थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment