(रामगढ़) रजरप्पा थाना में शांति समिति की बैठक

  • 19-Jan-24 12:00 AM

राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस को उल्लास और शांतिपूर्ण मनाने का निर्णयरामगढ़ 19 जनवरी (आरएनएस)। 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रजरप्पा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर से थाना प्रभारी सुरेश लिंडा और संचालन चंद्रशेखर पटवा ने किया।बैठक में मुख्य रूप से चितरपुर प्रखंड के बीससूत्री अध्यक्ष,चितरपुर बीडियो और सीओ वही दुलमी प्रखंड के बिडियो, सीओ के अलावा दोनों प्रखंडों के दर्जनों प्रबुद्ध और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।बैठक के दौरान मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि भारत अनेकता में एकता का रंग घोलने वाला विश्व का एकमात्र देश है जहां सभी समुदाय के लोग शांति और सौहार्द के बीच सदियों से जीते आ रहे हैं। इन्होंने कहा की हमारी भाईचारगी और गांगी जमुनी तहजीब का लोहा पूरी दुनिया मानती रही है हम सभी लोग एक दूसरे के सभी त्योहारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए सौहार्द और एकता का परिचय देते हैं यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। आगे कहा कि आगामी 22 जनवरी जो एक ऐतिहासिक दिन होगा जब अयोध्या में श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा जिसके उमंग और उल्लास और भक्तिरस में पूरा देश डूबा हुआ नजर आएगा।इसी कर्म में हम सभी अपने क्षेत्र में बड़े ही उत्साहित होकर उमंग के साथ शांतिपूर्ण तरीके से श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस का कार्यक्रम मनाएं।इधर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुरेश लिंडा ने कहा कि यह उत्सव का वातावरण है जो हम सबको भाईचारगी और सौहार्द के बीच मनाना है अगर इसमें किसी भी सामाजिक तत्व के द्वारा कहीं भी खलल पैदा करने की नाकाम कोशिश की गई तो उसे सख्त कानूनी कार्रवाई का मार झेलना पड़ेगा।श्च




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment