(रामगढ़)34 वाँ क्षेत्रीय खेलकूद(एथलेटिक्स) समारोह की तैयारी पूणर्:400 से अधिक प्रतिभागी लेंगे हिस्स

  • 16-Oct-23 12:00 AM

रामगढ़ 16 अक्टूबर (आरएनएस)। रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के आतिथ्य में विद्या भारती,बिहार (उत्तर-पूर्व क्षेत्र) द्वारा आयोजित 34 वां क्षेत्रीय खेलकूद(एथलेटिक्स) 17 से 19 अक्टूबर के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है। समारोह का शुभारंभ कल 17 अक्टूबर को 3:00 बजे अपराह्न से होगा। समारोह के मुख्य अतिथि पी.एन. यादव,महाप्रबंधक रजरप्पा क्षेत्र,मुख्य वक्ता ख्याली राम जी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, विद्या भारती, बिहार,तथा विशिष्ट अतिथि भाग्यवती चानू,(आरक्षी निरीक्षक, झारखण्ड पुलिस, रांची)एवं एशियन गेम्स और कामनवेल्थ मेडलिस्ट आर्चर,की उपस्थिति रहेगी।यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने दी। आज खेलकूद समारोह की संपूर्ण तैयारी का निरीक्षण विद्या विकास समिति, झारखण्ड के राँची विभाग निरीक्षक,फणीन्द्र नाथ झा द्वारा किया गया।उन्होंने मैदान के साथ,प्रतिभागियों के लिए उपलब्ध आवास, भोजन,जल एवं विभिन्न गतिविधियों के बारे विभाग प्रमुख आचार्यों से जानकारी ली एवं प्रमुख आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए खेलकूद की सफलता के लिए आपसी सहयोग एवं सामंजस्य के साथ कार्य करने का आह्वान किया। बैठक में विद्यालय प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी,रामचन्द्रभान सरस्वती विद्या मंदिर, रामगढ़ के प्राचार्य वरुण कुमार चौधरी, खेल प्रशिक्षक मदन मोहन राय, भोला नाथ घोष,संदीप कुमार, प्रसून कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह,अक्षय कुमार सिंह सहित सभी आचार्य-आचार्या उपस्थित थे।खेलकूद समारोह में होने वाली प्रतिस्पद्र्धा -100 मीटर, 200 मीटर,400 मीटर,600 मीटर,800 मीटर,1500 मीटर की दौड़,3000 मीटर तथा 5000 मीटर की तेज चाल,ऊँची कूद,लंबी कूद ,त्रिकूद,बाधा दौड़,चक्का फेंक, गोला फेंक,भाला फेंक ,क्रॉस कंट्री तथा हैमर थ्रो।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment