(रामानुजगंज) अग्रसेन वाटिका में स्थापित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का हुआ पूजन

  • 05-Oct-24 08:00 AM

रामानुजगंज , 05 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर के वार्ड क्रमांक 15 में अग्रसेन वाटिका में स्थापित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर अग्र समाज के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। जिसमें नगर के बड़ी संख्या में अग्र समाज के लोग उपस्थित रहे।  
विदित हो कि विगत कई वर्षों से रामानुजगंज में अग्रसेन जयंती अग्र समाज के द्वारा बहुत धूमधाम से मनाई जा रही है इस वर्ष नगर के संभ्रांत व्यवसाई राजेश अग्रवाल ने अपने धर्मपत्नी संतोष अग्रवाल के साथ मुख्य यजमान बन विधि विधान से महाराजा अग्रसेन की पूजा पाठ के कार्य को संपन्न किया। संपूर्ण वैदिक अनुष्ठान रानी सती दादी मंदिर के पुजारी धीरज पांडे के द्वारा संपन्न कराया गया।  इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने अग्र समाज से प्री वेडिंग सूटिंग का बहिस्कार करने की अपील करते कहा कि महाराजा अग्रसेन कर्मयोगी लोकनायक समाजवाद के प्रणेता युग पुरुष तपस्वी रामराज के समर्थक एवं महादानी थे। महाराजा अग्रसेन जी का जन्म द्वापर युग के अंत और कलयुग के प्रारंभ में हुआ था वे भगवान श्री कृष्ण के समकालीन थे महाराजा अग्रसेन का जन्म अश्विनी शुक्ला प्रतिपदा को हुआ इसलिए नवरात्रि के प्रथम दिवस को अग्रसेन महाराज की जयंती के रूप में मनाया जाता है। 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अग्रवाल समाज की कमला अग्रवाल, राधा अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल, श्यामा अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, कन्हैया लाल अग्रवाल, रमेश कुमार अग्रवाल, अशोक जैन, महेश अग्रवाल, नवल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विजय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, डॉक्टर विकास अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment