(रामानुजगंज) ऑनलाइन शॉपिंग से फुटकर व्यावसायियों का व्यवसाय ठप्प पड़ा 

  • 22-Oct-24 11:14 AM

रामानुजगंज, 22 अक्टूबर (आरएनएस)। रामानुजगंज नगर में ऑनलाइन शॉपिंग का बढ़ता दायरा छोटे दुकानदारों की परेशानी धीरे-धीरे बढ़ाते जा रहा है। नगर में प्रतिदिन हजारों लोगों के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग की जारी है यहां तक की ऐसी स्थिति भी निर्मित हो रही है कि घर के बगल के दुकान में जो सामान आसानी से उपलब्ध हो सकता है। उसे भी ऑनलाइन खरीदा जा रहा है। दशहरा एवं दीपावली को लेकर जिस प्रकार से दुकानों में चहल-पहल होनी चाहिए थी वैसी चहल-पहल नहीं दिखी। ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते दायरे से छोटे दुकानदार मायूस हैं।
गौरतलब है कि एक समय रामानुजगंज के दुकानदारी की ऐसी स्थिति थी कि कोई छोटा दुकान करके भी अपनी आजीविका आसानी से चला लेता था। यहां पर आसपास के दर्जनों गांव के साथ-साथ नगर एवं झारखंड के भी ग्राहक बड़ी संख्या में पहुंचते परंतु बीते कुछ वर्षों में जिस प्रकार से ऑनलाइन मार्केटिंग का दायरा बढ़ गया वैसे-वैसे छोटे दुकानदारों की दुकानदारी भी कम होती गई। नगर में कई दुकान बीते कुछ वर्षों में खुला वहीं कई बंद हो गए। पहले बेरोजगार युवाओं को जब नौकरी नहीं मिलता था तो वे दुकान खोलकर अपना आजीविका चला लेते थे परंतु अब मुश्किल है।
महिलाएं करती हैं सबसे अधिक ऑनलाइन शॉपिंग..... महिलाओं के द्वारा सबसे अधिक ऑनलाइन शॉपिंग की जाती है।   पुरुष भी ऑनलाइन सामान मांगते हैं परंतु  तुलना में महिलाएं ऑनलाइन सामान ज्यादा मांगती है यदि ऑनलाइन की जगह स्थानीय दुकानों से सामान लेने लगे तो बाजार गुलजार हो जाएगा।
कई दुकानें बंद, कई बंद होने के कगार पर.......ऑनलाइन शॉपिंग के कारण नगर में कई ऐसी दुकाने हैं जो कई वर्षों से चल रही थी परंतु ऑनलाइन शॉपिंग के कारण वह बंद हो गई एवं कई बंद होने के कगार पर है यदि लोगों में सामूहिक जागरुकता आएगी तो निश्चित रूप से लोग ऑनलाइन से शॉपिंग कम कर मार्केट में खरीदारी करेंगे
श्रृंगार दुकान संचालक आनंद केसरी ने कहा कि जब शुरुआत में दुकान खोला था तो दुकानदारी बहुत अच्छी थी परंतु धीरे-धीरे जिस प्रकार से ऑनलाइन का दायरा बढ़ रहा है उसे दुकानदारी निश्चित रूप से प्रभावित हुई है पहले से ग्राहक बहुत कम हो गए हैं दशहरा में को देखते हुए काफी संख्या में खिलौने लाया था परंतु बिक्री अपेक्षा अनुरूप नहीं हुई।
कपड़ा व्यवसाय प्रवीण गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग के चलते पूरे नगर की दुकान प्रभावित हुई है जिसका खामियाजा हम सब भुगत रहे हैं हम लोग मार्केट को देखते हुए आधुनिक रंग डिजाइन के कपड़े ला रहे हैं परंतु उसके बाद भी ग्राहक का ऑनलाइन शॉपिंग में ज्यादा दिलचस्पी दिखला रहे हैं।
श्रृंगार दुकान संचालक मनीष गुप्ता ने कहा कि हम लोग प्रत्येक त्यौहार को लेकर कुछ न कुछ नया एवं अलग करने का प्रयास करते हैं दुकान में विभिन्न प्रकार के आधुनिक वस्तु लाते हैं। परंतु जिस प्रकार से लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं हम लोगों के लिए परेशानी बढ़ते जा रही है। दुकानदारी काफी प्रभावित हो गई है।
किराना व्यवसाय रिंकू केसरी ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग से किराना व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है। बड़ी संख्या में लोग अब किरण का सामान भी ऑनलाइन मंगा रहे हैं जबकि हम लोग प्रिंट से भी कम में देने को तैयार हैं उसके बाद भी ऑनलाइन अधिक दाम में समान मंगा रहे हैं।
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment